उत्तराखंड

भूस्खलन के बाद SDRF-NDRF की संयुक्त रेस्क्यू कार्रवाई, पहाड़ के सन्नाटे में खोजी जा रही हर आहट

जानकीचट्टी, उत्तरकाशी (उत्तराखंड)

24 जून 2025

23 जून को जानकीचट्टी क्षेत्र में यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन की घटना के पश्चात, आज दिनांक 24 जून को SDRF, NDRF, जिला पुलिस तथा अन्य रेस्क्यू एजेंसियों द्वारा घटनास्थल पर संयुक्त रूप से सघन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।

 

सेनानायक, SDRF  अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश में इस रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत SDRF टीमों द्वारा ड्रोन कैमरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र का ऊँचाई से सर्वेक्षण किया जा रहा है। साथ ही ड्रोन से प्राप्त लाइव फीड के आधार पर संभावित संदिग्ध स्थानों की पहचान कर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

प्रशिक्षित SDRF व NDRF जवानों द्वारा अत्यधिक जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में प्रवेश कर मलबे के भीतर गहराई तक सावधानीपूर्वक मैन्युअल सर्चिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की संभावित मानवीय उपस्थिति की अनदेखी न हो।

 

वर्तमान में क्षेत्र में मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थिति और दुर्गम भू-भाग की बाधाओं के बावजूद सभी एजेंसियों की टीमें पूर्ण समर्पण, साहस एवं सतर्कता के साथ निरंतर सक्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button