उत्तराखंड

नशा तस्करो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा,अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 01 अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में…

नशा तस्करो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 01 अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त के कब्जे से 10 पेटी अंग्रेजी शराब हुई बरामद,

गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी शराब तस्करी में जा चुका है जेल,

कोतवाली ऋषिकेश

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″ के विजन को सार्थक करने की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए 23/06/2025 को चैकिंग के दौरान कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत काँम्पलेक्स ग्रीन चिल्ली श्यामपुर ऋषिकेश से 01 अभियुक्त को अवैध शराब की तस्करी व विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

विजय कुमार पुत्र गोकुल लाल, निवासी ग्राम चोपता, थाना रूद्रप्रयाग जनपद रूद्रप्रयाग, हाल होटल ग्रीन चिली, श्यामपुर, ऋषिकेश उम्र- 26 वर्ष

बरामदगी विवरण

1- 10 पेटी अंग्रेजी शराब (218 पव्वे व 100 हाफ इम्परियल ब्लू, मैकडब्लस न0-01/रायल स्टैग/ब्लैन्डर प्राईड)

अभियुक्त विजय कुमार का अपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0-02/2025 धारा 60 (1) आब0 अधि0 थाना ऋषिकेश

पुलिस टीम

1- उ0नि0 योगेश चन्द खुमरियाल
2- हे0कानि0 अमित राणा
3- हे0कानि0 नरेन्द्र सिह
4- कानि0 शेखर सैनी

Related Articles

Back to top button