
रिलायंस जियो ने अपने 9 साल पूरे होने पर यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किए हैं। कंपनी ने ₹349 का स्पेशल सेलिब्रेशन प्लान लॉन्च किया है, जो 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा।
इस प्लान में ग्राहकों को मिलेंगे—
-
रोज़ाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS।
-
5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मुफ्त।
-
₹3,000 से ज्यादा वैल्यू वाले वाउचर और सब्सक्रिप्शन, जिनमें शामिल हैं:
-
1 महीने का JioHotstar
-
1 महीने का JioSaavn Pro
-
3 महीने का Zomato Gold
-
6 महीने का Netmeds First
-
Reliance Digital पर 100% कैशबैक
-
AJIO पर फैशन डिस्काउंट
-
EaseMyTrip पर ट्रैवल ऑफर
-
-
जियो फाइनेंस के जरिए डिजिटल गोल्ड पर 2% अतिरिक्त फायदा।
-
अगर कोई यूजर लगातार 12 बार ₹349 प्लान रिचार्ज करता है तो 13वां महीना मुफ्त मिलेगा।
इसके अलावा, जियो होम ब्रॉडबैंड पर भी खास ऑफर दिया गया है। केवल ₹1200 में 2 महीने का प्लान मिलेगा, जिसमें 30 Mbps अनलिमिटेड इंटरनेट, Wi-Fi 6 राउटर, 4K सेट-टॉप बॉक्स, 1000+ चैनल और 12+ OTT ऐप्स शामिल हैं। साथ ही 2 महीने का Amazon Prime Lite और वही ₹3000 वैल्यू वाले वाउचर भी दिए जाएंगे।
5 से 7 सितंबर तक तो जियो ने और भी बड़ा गिफ्ट दिया है। इस दौरान सभी 5G यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मुफ्त मिलेगा, जबकि 4G यूजर्स ₹39 ऐड-ऑन लेकर अनलिमिटेड डेटा का आनंद ले सकते हैं।