उत्तराखंडउत्तराखण्डदेश
प्रकृति की मार झेल रहे उत्तराखंड को मिला पीएम मोदी का संबल, 1,200 करोड़ का पैकेज घोषित

उत्तराखंड के कई जिलों में आई बाढ़ और भूस्खलन ने कहर बरपाया है। नदी-नाले उफान पर हैं, कई गांव कट गए हैं और हजारों परिवार विस्थापित हो गए हैं।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में पीड़ित परिवारों से भेंट की और उनका दर्द साझा किया। उन्होंने केंद्र की ओर से ₹1,200 करोड़ की आर्थिक मदद देने का वादा किया, ताकि राज्य जल्द सामान्य स्थिति में लौट सके।
पीएम मोदी ने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें ₹2 लाख, घायलों को ₹50,000 दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे जो इस आपदा में अनाथ हो गए हैं, उनकी शिक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार उठाएगी।