उत्तराखंड

उत्‍तराखंड ‘आपदा प्रभावित’ जिलों की उड़ान-निगरानी: मोदी ने आरंभ किया दौरा

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तराखंड के आपदा प्रभावित जिलों का उड़ान-निगरानी (हवाई सर्वेक्षण) कार्यक्रम शुरू किया है। इस हवाई निरीक्षण का मकसद है राज्य के पहाड़ी और अन्य зонों में हुई भूस्खलन, बादल फटना और बारिश से उत्पन्न नुकसान को सीधे आंखों देखा जायजा देना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस निरीक्षण के बाद पीएम उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें प्रभावितों की समस्याएँ, बचाव-राहत कार्यों की स्थिति एवं पुनर्वास की रूपरेखा तैयार होगी। प्रभावित जिलों से प्रेरित रिपोर्टों में कहा गया है कि 85 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कई घर, पशुधन तथा सड़कें भारी क्षति झेल रही हैं।

Related Articles

Back to top button