सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर एनडीए में जश्न, शपथ समारोह में दिखी राजनीतिक एकजुटता

एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर राजनीतिक गलियारों में दुर्लभ तस्वीर देखने को मिली, जब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता एक साथ मंच पर मौजूद रहे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी समारोह का हिस्सा बने और उन्होंने खुले दिल से तालियां बजाकर नए उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
चुनाव में राधाकृष्णन को 452 मत मिले थे, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। इस जीत के बाद एनडीए खेमे में खुशी का माहौल है और राधाकृष्णन ने कहा कि वे संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं को बनाए रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।