देश

पंजाब बाढ़: SRK के Meer Foundation ने 1500 परिवारों को राहत सामग्री से किया आश्वस्त

पंजाब में बाढ़ की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। ऐसे कष्टप्रद हालात में बॉलीवुड आइकन शाह रुख खान की Meer Foundation ने राहत प्रयासों को गति दी है। Foundation ने स्थानीय NGOs के सहयोग से अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों के लगभग 1,500 परिवारों तक पहुँच बनाई है।

 

राहत किटों में मुख्यतः ये चीज़ें शामिल हैं: जीवन-रक्षक दवाइयाँ, खाद्य आपूर्ति, स्वच्छता सामग्री, मच्छर-नेट, तिरपाल की चादरें, फोल्डिंग बेड्स और कॉटन-मेट्रेस। इनकी मदद से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मिल रही है।

 

इस उम्मीद के साथ कि राहत प्रयास केवल अस्थायी नहीं बल्कि पुनर्वास की दिशा में भी प्रेरणा बने, Meer Foundation इस मिशन में जुटी हुई है। जिन इलाकों को सबसे अधिक नुक़सान हुआ है, वहाँ रहने-खाने, स्वास्थ्य सेवा और आश्रय की स्थिति सुधारने की ज़रूरत है, और इस पहल से कुछ राहत मिली है।

Related Articles

Back to top button