देश/दुनिया
‘रूसी तेल से चल रही जंग’ – भारत-चीन पर नए टैरिफ़ की अमेरिकी अपील

यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर भारत और चीन पर दबाव बढ़ा दिया है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा है कि रूस से तेल खरीदकर ये दोनों देश अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध को ताक़त दे रहे हैं।
अमेरिका ने जी7 और यूरोपीय संघ को सुझाव दिया कि वे चीन और भारत के उत्पादों पर “सार्थक और कठोर टैरिफ” लागू करें।
ख़बरों के अनुसार, अमेरिका ने भारत पर पहले ही अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है, जिससे कई वस्तुओं पर आयात शुल्क दोगुना हो गया है। हालांकि, चीन के मामले में अभी भी रणनीतिक कारणों से वॉशिंगटन सतर्क रुख़ अपना रहा है।
भारत ने इस कदम को अनुचित करार देते हुए कहा है कि वैश्विक ऊर्जा संकट के बीच उसे अपनी ऊर्जा सुरक्षा का ध्यान रखना है।