मनोरंजन
बिग बॉस 19: अमाल मलिक बने नए कैप्टन, टास्क और बहस के बीच जीती कप्तानी की जंग

बिग बॉस 19 का कप्तानी टास्क इस बार बेहद रोमांचक रहा। टास्क के दौरान जहां एक ओर बेसिर अली और अभिनव बाजाज की झड़प ने सबको चौंकाया, वहीं दूसरी ओर कप्तानी की रेस में अमाल मलिक और मृदुल तिवारी बराबरी पर आ गए।
निर्णायक वोटिंग में अमाल ने बढ़त हासिल की और घर की कप्तानी अपने नाम कर ली। इस जीत ने न केवल अमाल की पोज़ीशन मज़बूत की है बल्कि दर्शकों को भी नए ट्विस्ट से भरपूर मनोरंजन दिया है।