देश/दुनिया

स्कूल बने युद्ध का मैदान: म्यांमार में एयरस्ट्राइक से 19 मासूमों की मौत

म्यांमार का रखाइन राज्य एक बार फिर हिंसा की चपेट में है। शुक्रवार रात क्यौक्ताव क्षेत्र में हुए हवाई हमले में 19 मासूम बच्चों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के लड़ाकू विमान ने बोर्डिंग स्कूलों को निशाना बनाया, जिससे बच्चों की जान चली गई।

 

यह हमला उस समय हुआ जब छात्र अपने डॉर्मिटरी में आराम कर रहे थे। बम धमाके के बाद इमारतें खंडहर में बदल गईं और चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा।

 

अराकान आर्मी ने सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला बच्चों को आतंकित करने के मकसद से किया गया है।

 

यूनिसेफ ने कहा, “यह हमला बच्चों और परिवारों के खिलाफ बढ़ती हुई हिंसा की भयावह मिसाल है। स्कूल और घर, जो बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित जगहें होनी चाहिए, अब उनकी कब्रगाह बन रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button