खेल
भारत ने एशिया कप फाइनल में बनाई जगह, चीन से खिताब और विश्व कप क्वालीफिकेशन की जंग

भारत की महिला हॉकी टीम ने शनिवार को जापान के खिलाफ संघर्षपूर्ण मैच खेलकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली। मैच का नतीजा 1-1 रहा, लेकिन अंक तालिका में भारत के 4 अंक हुए और टीम दूसरे स्थान पर रही।
चीन ने कोरिया को 1-0 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ ही भारत और चीन दोनों ने फाइनल में कदम रखा।
अब 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा। यह मुकाबला बेहद खास है क्योंकि इसके विजेता को न केवल एशिया कप ट्रॉफी मिलेगी बल्कि 2026 वर्ल्ड कप का टिकट भी मिलेगा।