अन्य प्रदेशदेश

असम में भूकंप: 5.8 तीव्रता के झटकों से दहशत, नुकसान की खबर नहीं

गुवाहाटी, 14 सितम्बर 2025।

रविवार की सुबह असम के निवासियों के लिए भय का पल लेकर आई। सुबह अचानक आए 5.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों ने लोगों को सहमा दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र असम के उत्तरी हिस्से में था। झटकों के बाद लोगों में घबराहट का माहौल बना और वे घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक कहीं से भी किसी तरह की क्षति या जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने कहा है कि स्थिति सामान्य है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button