उत्तराखंडउत्तराखण्ड
उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगी नई उड़ान, धामी सरकार का बड़ा विजन

देहरादून, 14 सितम्बर 2025।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को स्वास्थ्य सेवाओं का हब बनाने के लिए सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों तक हर स्तर पर सुविधाएं सुदृढ़ की जाएंगी। सरकार मेडिकल रिसर्च और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी निवेश को प्रोत्साहित करेगी। धामी ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार की भी बड़ी संभावनाएं हैं और इस दिशा में सरकार निजी कंपनियों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देगी। उनका मानना है कि आने वाले समय में उत्तराखंड हेल्थकेयर और वेलनेस टूरिज्म का प्रमुख गंतव्य बनेगा।