देहरादून में भारी बारिश का कहर: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पर्यटकों को चेताया

देहरादून। बीती रात से लगातार हो रही बारिश और बादल फटने से देहरादून व आसपास के इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। सड़कों पर जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं।
देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने बताया –
मसूरी क्षेत्र में तेज बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं।
प्रेमनगर इलाके में नंदा चौकी के पास पुल क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।
सहस्त्रधारा रोड पर बादल फटने और जलभराव से आवाजाही बाधित है।
नेपालीफार्म से देहरादून के बीच कुछ पुल क्षतिग्रस्त बताए गए हैं।
एसपी ट्रैफिक ने जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे आज 16 सितम्बर को घर से बाहर निकलने से बचें। उन्होंने कहा कि “जनसुरक्षा के लिए जरूरी है कि लोग अनावश्यक ट्रैवलिंग न करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।”
आपात स्थिति में संपर्क के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 112 और 7579278154 उपलब्ध कराए हैं।