उत्तराखंडउत्तराखण्ड

देहरादून में बादल फटा, टपकेश्वर मंदिर जलमग्न; प्रशासन अलर्ट पर

देहरादून। देर रात हुई भीषण बारिश और बादल फटने से देहरादून के कई इलाकों में तबाही का मंजर है। खासकर शहर के लोकप्रिय टपकेश्वर महादेव मंदिर पर इसका सीधा असर पड़ा है। तमसा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से मंदिर परिसर डूब गया।

मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी के अनुसार, सुबह 5 बजे के आसपास पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा था और देखते ही देखते मंदिर प्रांगण जलमग्न हो गया। श्रद्धालुओं को तुरंत बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया।

 

प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है। गनीमत रही कि मंदिर का गर्भगृह और शिवलिंग सुरक्षित हैं और वहां तक पानी नहीं पहुंच पाया।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा। बारिश के चलते सहस्त्रधारा और मालदेवता क्षेत्रों में भी भूस्खलन और पानी भरने जैसी स्थितियां बनी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button