उत्तराखंडउत्तराखण्ड
मसूरी मंडल से आपात सूचना: सभी संपर्क मार्ग बंद, हेल्पलाइन नंबर जारी

देहरादून। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मसूरी से देहरादून और आसपास के शहरों की कनेक्टिविटी पूरी तरह टूट गई है। भाजपा मसूरी मंडल ने आवश्यक सूचना जारी कर नागरिकों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
फिलहाल बंद मार्ग –
1. मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग
2. झड़ीपानी–चुनाखाला–देहरादून मार्ग
3. मसूरी–किमाड़ी–देहरादून मार्ग
4. मसूरी–यमुनापुल–विकासनगर मार्ग
5. मसूरी–ऋषिकेश मार्ग
6. मसूरी–उत्तरकाशी मार्ग
निवेदक मंडल ने कहा है कि राज्य सरकार व प्रशासन स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। किसी भी असुविधा, दवाई या सामान की आवश्यकता होने पर 9897055999 पर संपर्क किया जा सकता है।