उत्तराखंडउत्तराखण्ड
चमोली में बादल फटने से तबाही, छह घर मलबे में तब्दील, सात लोग लापता

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक हुई इस आपदा में छह मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए, जबकि सात लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलबे में दबे दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, तेज बारिश के चलते नालों में उफान आ गया और अचानक पानी के साथ मलबा रिहायशी इलाके में घुस गया। फिलहाल सेना और SDRF की टीमें भी सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।