अन्य प्रदेशदेश
कोलकाता में रेकॉर्ड बारिश: 9 की मौत, 91 फ्लाइटें रद्द, दुर्गा पूजा की तैयारियां धरी की धरी

कोलकाता। दुर्गा पूजा से पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता रिकॉर्ड तोड़ बारिश से जूझ रही है। पिछले 24 घंटे में 247.5 से 251.4 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जिसने दशकों पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
भारी बारिश के कारण पूरे शहर में जलभराव हो गया। कई पूजा पंडालों में पानी घुस आया, जिससे आयोजन समितियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। दुकानों और बाजारों में ग्राहकों का आना बंद हो गया, जिससे कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गईं।
प्रशासन के मुताबिक, अब तक कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है। करंट लगने, दीवार गिरने और अन्य हादसों में ये जानें गई हैं। वहीं, एयरपोर्ट पर 91 फ्लाइट रद्द की गईं, मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं और कई ट्रेनें भी घंटों लेट रहीं।
शहर की स्थिति का जायजा खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिया और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।




