करूर में विजय की रैली में भगदड़, 38 की मौत; गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और ‘तमिलागा वेट्रि कड़गम’ (TVK) प्रमुख थलपति विजय की राजनीतिक रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ उमड़ने के कारण मची भगदड़ में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ लगातार बढ़ रही थी और विजय के देर से पहुंचने के कारण लोग बेचैन होकर धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान अफरातफरी मच गई और कई लोग कुचलकर गिर पड़े।
तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग रैली स्थल पर सुबह से ही मौजूद थे। पर्याप्त भोजन और पानी न मिलने के कारण भी लोगों में नाराज़गी और बेचैनी थी। इसी बीच अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और यह दर्दनाक हादसा घट गया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की घोषणा की। उन्होंने मामले की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक जांच बैठाने का आदेश दिया।
वहीं, गृह मंत्रालय (MHA) ने राज्य सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है।




