झारसुगुड़ा पहुंचे पीएम मोदी, ₹60,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग ₹60,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। यह परियोजनाएँ दूरसंचार, रेलवे और उच्च शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हैं।
प्रधानमंत्री का मूल कार्यक्रम गंजाम जिले के बेरहामपुर में था, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल को बदलकर झारसुगुड़ा कर दिया गया। यहां भी आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की संभावना जताई गई थी, फिर भी पीएम का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इन परियोजनाओं में लगभग 97,500 मोबाइल 4G टावर शामिल हैं, जिनका मूल्य करीब ₹37,000 करोड़ है और इन्हें पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने देशभर में आठ IIT विस्तार परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
रेलवे क्षेत्र में भी पीएम मोदी ने करीब ₹1,700 करोड़ की परियोजनाएँ झारसुगुड़ा से लॉन्च कीं। इनसे ओडिशा और पूर्वी भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
यह पीएम मोदी की ओडिशा की पिछले 15 महीनों में छठी यात्रा है। जून 2024 में राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद से पीएम लगातार यहां विकास कार्यों की गति तेज करने में जुटे हैं।



