देश

गांधी जयंती पर राजघाट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे और गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने गांधी समाधि पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया और उनके विचारों को याद किया।

गांधी जयंती पर हर साल राजघाट पर विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न मंत्रिगण और गणमान्य हस्तियां शामिल होती हैं। मोदी ने इस मौके पर गांधीजी की सत्य, अहिंसा और स्वच्छता की विचारधारा को याद करते हुए लोगों से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

आजादी की लड़ाई में गांधीजी की भूमिका और उनके विचार आज भी देश को प्रेरित करते हैं। इस मौके पर देशभर में प्रार्थना सभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button