देश

UPSC भर्ती 2025: 213 पदों पर निकली वैकेंसी, अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष, आवेदन शुल्क मात्र ₹25

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2025 में उम्मीदवारों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। आयोग ने कुल 213 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में लेखाधिकारी (Accounts Officer), मेडिकल ऑफिसर, लीक्चरर, अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता (Additional Government Advocate) और उप विधिक सलाहकार (Deputy Legal Adviser) जैसे पद शामिल हैं।

आवेदन की अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग (UR) के लिए 50 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क केवल ₹25 रखा गया है। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है। यदि कोई उम्मीदवार दो पदों के लिए आवेदन करता है तो उसे ₹50 शुल्क देना होगा।

शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या फिर SBI की किसी शाखा में नकद जमा कराकर किया जा सकता है।

UPSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से विज्ञापन विस्तार से पढ़ें और सभी पात्रता शर्तों को समझने के बाद ही आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है, ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button