दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाका: 8 की मौत, 15 से ज़्यादा घायल; गृह मंत्रालय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

दिल्ली में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब लाल किले और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट शाम करीब 6:50 बजे हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।
घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनएसजी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कार में अमोनियम नाइट्रेट आधारित विस्फोटक पदार्थ (ANFO) का उपयोग किया गया हो सकता है। कार का नंबर फरीदाबाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिससे यह शक गहराता जा रहा है कि धमाके का संबंध हरियाणा के फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है।
इस बीच, सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियां इस धमाके को एक फिदायीन हमले (suicide-type attack) के रूप में भी देख रही हैं। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान डॉक्टर उमर मोहम्मद के रूप में सामने आ रही है, जिसके आतंकी मॉड्यूल से जुड़ाव की संभावना जताई जा रही है।
गृह मंत्रालय ने इस घटना के बाद हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, एनआईए और आईबी के अधिकारी मौजूद हैं। मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।




