तकनीकीदेश

अब कतर में भी चलेगा भारत का UPI, लुलु स्टोर से हुई शुरुआत, डिजिटल इंडिया को मिला नया वैश्विक आयाम


भारत की डिजिटल पेमेंट प्रणाली UPI अब सीमाओं के पार पहुंच गई है। अब कतर में भी भारतीय नागरिक और यात्री आसानी से UPI के जरिए भुगतान कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय इकाई NIPL ने कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ मिलकर इस सुविधा की शुरुआत की है।

इस सेवा की औपचारिक लॉन्चिंग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दोहा स्थित लुलु हाइपरमार्केट में की। इसके साथ ही कतर ड्यूटी फ्री (Hamad International Airport) इस भुगतान प्रणाली को स्वीकार करने वाला पहला व्यापारी बन गया है।

इस कदम से भारत और कतर के बीच डिजिटल सहयोग मजबूत होगा और भारतीय यात्रियों, खासकर कामकाजी प्रवासियों को काफी सुविधा मिलेगी। अब वे बिना किसी कार्ड या कैश के, अपने UPI ऐप से सीधे QR कोड स्कैन कर भुगतान कर पाएंगे।

कतर अब आठवां देश बन गया है, जहां भारतीय UPI पेमेंट स्वीकार किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button