अन्य प्रदेश
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार राज्य में चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और राज्य में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी।
वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार का बिहार चुनाव सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है।




