विदेश
पाक पर बरपा अफगानी कहर! रातभर चले ऑपरेशन में 58 पाक सैनिक ढेर, 25 चौकियों पर कब्जा

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अफगान बलों ने शनिवार रात से रविवार सुबह तक चले बड़े सैन्य अभियान में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है और 25 पाकिस्तानी चेक पोस्ट्स पर कब्जा कर लिया है।
अफगान अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे सीमा उल्लंघनों और गोलीबारी का जवाब थी। मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कई पाकिस्तानी वाहनों और ठिकानों को भी नष्ट किया गया।
वहीं, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि दोनों ओर से झड़प हुई, लेकिन हताहतों की संख्या अफगान पक्ष बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है।
इस संघर्ष के बाद दोनों देशों की सीमा चौकियां — तोरखम और चमन बॉर्डर क्रॉसिंग्स — अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।



