Instagram का नया फीचर: अब आसानी से ढूंढ सकेंगे पहले देखी गई Reels, यूज़र्स बोले – ‘Finally!’

Instagram ने अपने करोड़ों यूज़र्स के लिए एक बेहद काम का फीचर पेश किया है। अब आप आसानी से वो Reels ढूंढ पाएंगे जिन्हें आपने पहले देखा था लेकिन सेव नहीं किया था। कंपनी ने इस नए फीचर का नाम “Watch History” रखा है।
अब तक यूज़र्स की एक आम शिकायत थी कि अगर उन्होंने कोई Reel देखी और बाद में उसे सेव करना भूल गए, तो उसे फिर से खोजना लगभग नामुमकिन होता था। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए Instagram ने यह फीचर जोड़ा है।
यूज़र्स को यह विकल्प अब Your Activity → Watch History सेक्शन में मिलेगा। यहां जाकर आप उन सभी Reels की सूची देख पाएंगे जो आपने हाल ही में देखी थीं।
आप उन्हें तारीख के अनुसार, पुरानी से नई या नई से पुरानी क्रम में देख सकते हैं। इसके साथ ही किसी Reel को Watch History से हटाने (delete) का विकल्प भी रहेगा।
Meta की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह फीचर फिलहाल धीर-धीरे रोल आउट किया जा रहा है। यानी आने वाले दिनों में यह सभी यूज़र्स तक पहुंच जाएगा।




