तकनीकी

इंतजार खत्म! Starlink ने भारत में शुरू किया अपना डेमो, जल्द मिलेगी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा

एलोन मस्क की कंपनी Starlink ने भारत में अपनी सेवाओं की शुरुआत की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है। कंपनी ने 30 और 31 अक्टूबर 2025 को मुंबई में तकनीकी और सुरक्षा डेमो रन शुरू किया है।
सूत्रों के अनुसार, इस डेमो का उद्देश्य भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) और सुरक्षा एजेंसियों को यह दिखाना है कि Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भारत के मानकों के अनुरूप है।
यह डेमो “प्रोविजनल स्पेक्ट्रम” पर आधारित होगा, जिसे सरकार ने सीमित अवधि के लिए मंजूरी दी है। सफल परीक्षण के बाद Starlink को ऑपरेशनल क्लियरेंस मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद यह भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा लॉन्च कर सकेगी।

Related Articles

Back to top button