अन्य प्रदेशदेश

दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी कार्रवाई: आतंकी उमर नबी का पुलवामा स्थित घर IED से उड़ाया, DNA मैच से हुई पहचान

दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार तड़के जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बड़ी कार्रवाई की। Red Fort के पास सोमवार देर रात हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। जांच में सामने आए मुख्य आरोपी उमर नबी के Pulwama स्थित घर को सुरक्षा एजेंसियों ने IED लगाकर ध्वस्त कर दिया।

जांच अधिकारियों के अनुसार, धमाके की जगह से मिले DNA सैंपल को उमर नबी की मां के DNA से मिलाया गया, जिससे यह पुष्टि हो गई कि ब्लास्ट में शामिल आतंकवादी वही था। जांच में यह भी सामने आया कि उमर नबी पहले पढ़ने-लिखने में बेहद तेज और एक प्रोफेशनल व्यक्ति था, लेकिन पिछले दो वर्षों में वह चरमपंथ की ओर बढ़ता गया और आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया।

उमर नबी के खिलाफ कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एजेंसियां अब उसके नेटवर्क, संपर्कों और इस हमले की विस्तृत साजिश की तहकीकात में जुटी हैं।

Related Articles

Back to top button