बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत: नीतीश कुमार ने एंटी-इंकंबेंसी को मात देते हुए 200 से अधिक सीटें जीतीं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राज्य की राजनीति में उनकी पकड़ अब भी अटूट है। शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को आए नतीजों में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने भारी बढ़त हासिल करते हुए 243 सीटों वाली विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की। शुरुआती रुझानों से ही यह साफ हो गया था कि इस बार मुकाबला एकतरफा होने वाला है।
इस चुनाव में लंबे समय से सत्ता में होने के कारण एंटी-इंकंबेंसी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन महिलाओं को दी गई योजनाएं, सामाजिक समूहों के बीच मजबूत पकड़ और भाजपा-जदयू की संयुक्त रणनीति ने विपक्ष की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। बीजेपी ने लगभग 89 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि जदयू करीब 85 सीटों तक पहुंची।
महागठबंधन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। आंतरिक मतभेद, कमजोर रणनीति और बूथ प्रबंधन की कमी के कारण विपक्ष जनता को अपने पक्ष में नहीं मोड़ पाया। चुनाव के नतीजों ने यह भी दिखाया कि महिलाओं और गरीब वर्ग के बीच नीतीश सरकार की योजनाओं का व्यापक असर पड़ा है।
एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत के साथ नीतीश कुमार का राजनीतिक कद एक बार फिर मजबूत हुआ है और बिहार की राजनीति में उनका प्रभाव बरकरार है।




