ईरान ने भारतीयों के लिए वीज़ा-मुक्त सुविधा रोकी; जॉब फ्रॉड और अपहरण मामलों के बाद लिया बड़ा फैसला

ईरान सरकार ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए दी जा रही वीज़ा-मुक्त यात्रा सुविधा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कदम हाल के महीनों में बढ़े उन मामलों के बाद उठाया गया है, जिनमें भारतीय नागरिकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ईरान ले जाया जा रहा था और वहां पहुंचने पर कथित तौर पर उनका अपहरण कर फिरौती मांगी जा रही थी।
सरकार के अनुसार, रिकॉर्ड किए गए कई मामलों में फर्जी एजेंट भारतीय युवाओं को उच्च सैलरी और खाड़ी देशों में नौकरी का लालच देकर ईरान के रास्ते भेज रहे थे। लेकिन ईरान पहुंचते ही इन लोगों को अवैध गिरोहों द्वारा अगवा कर लिया जाता था।
भारत के विदेश मंत्रालय ने सभी यात्रियों को चेतावनी जारी की है और कहा है कि अब ईरान की यात्रा या ट्रांज़िट के लिए भारतीयों को पहले से वीज़ा लेना अनिवार्य होगा। मंत्रालय ने जॉब फ्रॉड, फर्जी एजेंटों और संदिग्ध ट्रैवल ऑफरों से सतर्क रहने की अपील की है।




