संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, SIR विवाद और प्रदूषण पर गरमाएगा माहौल; विपक्ष सरकार को घेरेगा

संसद का शीतकालीन सत्र आज से औपचारिक रूप से शुरू हो रहा है और इसके साथ ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। इस बार सत्र की शुरुआत से पहले ही विपक्ष और सरकार के बीच टकराव के संकेत मिल रहे हैं। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह SIR (Security/Systems Integrity Review या सुरक्षा उल्लंघन मामले) और बढ़ते वायु प्रदूषण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करेगा।
सत्र से ठीक पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने सरकार से SIR मामले पर विस्तृत चर्चा की मांग रखी थी। उनका आरोप है कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों को हल्के में ले रही है और उसे संसद में पारदर्शिता के साथ जवाब देना चाहिए। इसके अलावा दिल्ली-NCR और देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर भी विपक्ष सरकार की नीतियों को विफल बता रहा है।
सरकार की ओर से कहा गया है कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन कामकाज बाधित न हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। इस सत्र में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की भी संभावना है, जिनमें आर्थिक, विधिक सुधारों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि संसद का यह सत्र बेहद गरमागरम होने वाला है। विपक्ष जहां SIR और प्रदूषण पर आक्रामक मुद्रा में है, वहीं सरकार विधायी कामकाज को प्राथमिकता देने की कोशिश में लगी है।




