चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल: एक दिन में ₹3000 की छलांग, कई शहरों में कीमत ₹1.88 लाख के पार

बाजार में चांदी के दामों ने इस सप्ताह रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार पकड़ी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, चांदी की कीमतों में लगभग ₹3000 प्रति किलो की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 1 दिसंबर 2025 को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, देश के प्रमुख बुलेयन बाजारों में चांदी के भाव ₹1.88 लाख प्रति किलो तक पहुँच गए हैं।
विशेषज्ञ मानते हैं कि वैश्विक बाजार में मांग बढ़ने, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी तथा निवेशकों द्वारा सुरक्षित संपत्ति में निवेश बढ़ाने जैसी वजहों से चांदी ने यह तेजी पकड़ी है। भारत के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में भी चांदी के रेट में इस उछाल का सीधा असर देखा गया, जहाँ सुबह से ही कारोबार में तेजी रही।
वहीं गोल्ड के मुकाबले चांदी ने पिछले चार दिनों में ही करीब ₹13,000 तक की उड़ान भरी है, जिससे निवेशक इसमें लंबी अवधि की मजबूती देख रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह तेजी जारी रहती है तो आने वाले दिनों में चांदी का भाव ₹2 लाख प्रति किलो के स्तर को भी छू सकता है।




