देश
कोलकाता बैंक फ्रॉड केस में ED की बड़ी कार्रवाई, ₹169.47 करोड़ की कुर्क संपत्तियां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को वापस

कोलकाता के बहुचर्चित बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी सफलता हासिल की है। एजेंसी ने इस केस में जब्त की गई कुल ₹169.47 करोड़ की कुर्क संपत्तियाँ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को वापस सौंप दी हैं।
ईडी की यह कार्रवाई उस विस्तृत जांच का हिस्सा है, जिसमें बैंक के साथ की गई भारी वित्तीय धांधली का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज़ों और गलत सूचना के आधार पर बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुँचाया।
धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत हुई इस कार्रवाई को बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि संपत्तियों की वापसी से बैंक को वित्तीय राहत मिलेगी और धोखाधड़ी से हुए नुकसान की भरपाई संभव होगी।




