सामंथा रुथ प्रभु ने की दूसरी शादी: निर्देशक राज निदिमोरु संग ईशा योग सेंटर में रचाया विवाह, तस्वीरों ने मचाई सनसनी

साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने निर्देशक और लेखक राज निदिमोरु संग दूसरी शादी कर ली है। दोनों ने 1 दिसंबर 2025 को तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित ईशा योग सेंटर—लिंग भैरवी मंदिर में पारंपरिक ‘भूत शुद्धि विवाह’ विधि से शादी रचाई।
सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की आधिकारिक तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें देखकर उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। वायरल तस्वीरों में उनकी हीरे की सगाई की अंगूठी खास तौर पर सबका ध्यान खींच रही है।
शादी में सीमित परिवार और करीबी लोग शामिल हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह समारोह पूरी तरह आध्यात्मिक और सरल माहौल में सम्पन्न हुआ। कई फिल्मी हस्तियों—जैसे कंगना रनौत, आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना—ने सोशल मीडिया पर नवविवाहित जोड़े को बधाई दी।
सामंथा की यह दूसरी शादी है, इससे पहले वह अभिनेता नागा चैतन्य से अलग हो चुकी हैं। इस बार उनका विवाह ध्यान, आध्यात्मिकता और निजी शांति को महत्व देते हुए किया गया।




