अमेरिका ने 19 देशों के इमिग्रेशन आवेदन रोक दिए: नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ग्रीन कार्ड और नागरिकता प्रक्रिया भी स्थगित

अमेरिका ने अपनी इमिग्रेशन नीति में एक बेहद सख्त और बड़ा बदलाव करते हुए 19 देशों के नागरिकों के सभी इमिग्रेशन आवेदन तत्काल प्रभाव से रोक दिए हैं। यह रोक ग्रीन कार्ड, वीज़ा, स्थायी निवास और अमेरिकी नागरिकता (US Citizenship) सहित लगभग सभी प्रक्रिया पर लागू होगी। अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी USCIS ने इसे “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम” बताते हुए घोषणा की है।
यह निर्णय हाल ही में वॉशिंगटन डी.सी. में नेशनल गार्ड के जवानों पर हुए हमले के बाद लिया गया है। इस हमले में कई जवान घायल हुए थे और जांच एजेंसियों ने शुरुआती रिपोर्ट में कुछ विदेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों का उल्लेख किया था। इसी सुरक्षा खतरे को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी प्रशासन ने इन 19 देशों से आने वाले सभी इमिग्रेशन आवेदन रोकने का आदेश जारी किया।
रिपोर्टों के अनुसार, यह कदम 2–3 दिसंबर 2025 के बीच आधिकारिक रूप से लागू किया गया। इस फैसले के चलते हजारों आवेदकों की प्रक्रियाएँ लंबित हो गई हैं। अमेरिकी सरकार का कहना है कि जब तक सुरक्षा स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाती और जांच पूरी नहीं होती, तब तक इमिग्रेशन मंजूरी नहीं दी जाएगी।
विशेष बात यह है कि यह रोक केवल नए आवेदनों तक सीमित नहीं है, बल्कि चल रहे केस, इंटरव्यू, बायोमेट्रिक और ग्रीन कार्ड अप्रूवल भी फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। USCIS ने इस कदम को अस्थायी बताया है, मगर विशेषज्ञ इसे कड़ा और लंबी अवधि के प्रभाव वाला निर्णय मान रहे हैं।



