विवाद के बीच ‘संचार साथी’ ऐप की लोकप्रियता में बूम: एक ही दिन में डाउनलोड 10 गुना बढ़े, जनता का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

संचार साथी (Sanchar Saathi) ऐप को लेकर विवाद और राजनीतिक बहस चल रही थी, लेकिन इसी बीच इस ऐप ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। सरकारी निर्देशों और चर्चा के बीच एक ही दिन में इसके डाउनलोड 10 गुना बढ़ गए। रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य दिनों में जहां बेहद कम संख्या में डाउनलोड होते थे, वहीं मंगलवार के दिन यह संख्या बढ़कर लगभग 6 लाख तक पहुंच गई। यह आंकड़ा सरकार और दूरसंचार विभाग के लिए बड़ा संकेत है कि विवाद के बावजूद जनता ने ऐप को भारी संख्या में डाउनलोड किया।
यह खबर 3 दिसंबर 2025 को सामने आई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि डाउनलोड में यह उछाल तब आया जब ऐप को प्री-इंस्टॉल किए जाने की खबरों, विपक्ष के आरोपों और निजता को लेकर उठे सवालों के कारण ऐप सुर्खियों में था। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि यह ऐप ‘स्नूपिंग टूल’ यानी निगरानी करने का माध्यम बन सकता है। वहीं सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि यह लोगों को अपने मोबाइल सिम की सुरक्षा, फर्जी नंबरों की शिकायत और साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए बनाया गया है।
इसके बाद जनता की जिज्ञासा एकदम बढ़ी और कुछ ही घंटों में डाउनलोड्स में 10X उछाल दर्ज किया गया। दूरसंचार मंत्रालय ने इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया बताते हुए कहा है कि लोग सुरक्षा संबंधी फीचर्स समझना चाहते हैं। विवाद, राजनीति, आलोचना और चर्चा—इन सबके बीच संचार साथी ऐप इस समय देश में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए सरकारी ऐप्स में शामिल हो चुका है।




