उत्तराखंडउत्तराखण्ड
उत्तराखंड के CM धामी का आंध्र प्रदेश दौरा, अटल-मोदी सुशासन यात्रा में हुए शामिल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 दिसंबर 2025 को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली में आयोजित अटल-मोदी सुशासन यात्रा में भाग लिया। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया और सुशासन, विकास और जनकल्याण से जुड़ी बातों को साझा किया।
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरुपति में आयोजित जनसभा और रोड शो में भी हिस्सा लिया। इस जनसभा और रोड शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान जनसमर्थन और उत्साह देखने लायक रहा।
मुख्यमंत्री धामी का यह दौरा राज्यों के बीच सहयोग और सुशासन की अवधारणा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




