जॉर्डन दौरे पर पीएम मोदी: बिजनेस फोरम में लेंगे हिस्सा, किंग अब्दुल्ला ने गले लगाकर किया स्वागत; भारत-जॉर्डन के बीच 5 अहम समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जॉर्डन दौरे के दौरान आज राजधानी अममन में आयोजित भारत–जॉर्डन बिजनेस फोरम में शामिल होंगे। इस अवसर पर जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। हुसैनिया पैलेस में हुई मुलाकात के दौरान किंग अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को गले लगाकर भारत के साथ जॉर्डन की पुरानी और मजबूत दोस्ती को दोहराया।
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर विस्तृत बातचीत हुई। इस दौरान भारत और जॉर्डन के बीच कुल 5 महत्वपूर्ण समझौतों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौते संस्कृति, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण जैसे अहम क्षेत्रों से जुड़े हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बिजनेस फोरम में भारतीय और जॉर्डन के उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे और निवेश, व्यापार तथा आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर देंगे। दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक संबंधों के लिहाज से यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




