रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट स्टेटस से जुड़ा अहम बदलाव किया है। रेलवे बोर्ड के नए फैसले के अनुसार अब यात्री अपने वेटिंग और RAC टिकट का स्टेटस पहले से अधिक समय पहले देख सकेंगे।
पहले जहां ट्रेन रवाना होने से करीब 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था, वहीं अब इसे करीब 10 से 12 घंटे पहले ही तैयार किया जाएगा। इससे यात्रियों को यह स्पष्ट जानकारी समय रहते मिल सकेगी कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।
रेलवे का कहना है कि इस बदलाव से यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी। यदि टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो यात्री समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था कर सकेंगे।




