देशदेश/दुनिया

इथियोपिया से ओमान तक पीएम मोदी का दौरा, आज सुल्तान के साथ अहम वार्ता; FTA पर लग सकती है मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया की ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने के बाद अब दो दिवसीय ओमान दौरे पर पहुंच चुके हैं। इस दौरे को भारत-ओमान संबंधों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज ओमान के सुल्तान हिथम बिन तारीक अल सईद के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

इस उच्चस्तरीय बैठक में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा सहयोग और रणनीतिक साझेदारी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान भारत और ओमान के बीच एक महत्वपूर्ण मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement – FTA) पर हस्ताक्षर भी किए जा सकते हैं, जिससे दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को नई मजबूती मिलेगी।

ओमान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के दौरे पर थे, जहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत-इथियोपिया संबंधों और वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button