उत्तराखंड में AI युग की शुरुआत: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ‘उत्तराखंड AI मिशन–2025’ पॉलिसी की लॉन्च

उत्तराखंड में तकनीकी विकास को नई दिशा देते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने ‘उत्तराखंड AI मिशन–2025’ पॉलिसी का औपचारिक शुभारंभ किया। इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य राज्य में नैतिक, सुरक्षित और मानव-केंद्रित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को बढ़ावा देना है।
राज्यपाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य की जरूरत है और उत्तराखंड सरकार इसे केवल तकनीकी उपकरण नहीं, बल्कि मानव कल्याण से जुड़ा माध्यम बनाना चाहती है। यह नीति शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, प्रशासन, आपदा प्रबंधन और रोजगार जैसे क्षेत्रों में AI के प्रभावी उपयोग पर केंद्रित है।
उन्होंने यह भी कहा कि AI के उपयोग में पारदर्शिता, डेटा सुरक्षा और नैतिक मूल्यों का पालन सर्वोपरि रहेगा। यह मिशन उत्तराखंड को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और नवाचार आधारित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाएगा।




