मनोरंजन

चौथे सप्ताह में भी स्थिर कमाई, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार चौथे सप्ताह में भी थमती नजर नहीं आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म लगातार स्थिर और मज़बूत कमाई कर रही है, जो दर्शकों के भरोसे और मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ का संकेत है। रिलीज़ के कई हफ्तों बाद भी सिनेमाघरों में फिल्म को अच्छी दर्शक संख्या मिल रही है।

क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लीड बनाए हुए है। दूसरी ओर, नई रिलीज़ की इंडिया नेट कमाई अब तक लगभग 17–19 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि चौथे सप्ताह में इस तरह की स्थिर कमाई किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। यह दर्शाता है कि फिल्म कंटेंट, प्रस्तुति और मनोरंजन के स्तर पर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है।

Related Articles

Back to top button