उत्तराखंडउत्तराखण्ड
नए साल पर उत्तराखंड में सख्त ट्रैफिक व्यवस्था, हरिद्वार-नैनीताल में लागू हुआ विशेष प्लान

नए साल के मौके पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार और नैनीताल में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार, 30 दिसंबर की रात से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। यह प्रतिबंध बॉर्डर से ही लागू होगा, ताकि शहरों के भीतर जाम की स्थिति न बने और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
प्रशासन ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान श्रद्धालुओं और सैलानियों की संख्या में अचानक वृद्धि होती है, ऐसे में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और जरूरत पड़ने पर डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा।




