बांग्लादेश की राजनीति को बड़ा झटका: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 80 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

बांग्लादेश की राजनीति की दिग्गज नेता और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और ढाका में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष थीं और उन्होंने देश की राजनीति में कई दशकों तक अहम भूमिका निभाई। वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री नहीं थीं, लेकिन उन्होंने लोकतांत्रिक राजनीति को मजबूत करने में उल्लेखनीय योगदान दिया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि खालिदा जिया ने बांग्लादेश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया और भारत-बांग्लादेश संबंधों को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका को याद किया जाएगा।
खालिदा जिया का राजनीतिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उन्होंने दो बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और कई अहम फैसले लिए। उनके निधन को बांग्लादेशी राजनीति के एक युग का अंत माना जा रहा है।




