अन्य प्रदेश

आग की लपटों और चीख-पुकार के बीच बुझ गई एक जिंदगी, एर्नाकुलम एक्सप्रेस हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर

आंध्र प्रदेश के एलामंचिली रेलवे स्टेशन के पास सोमवार तड़के एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो एसी कोचों में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कोच के अंदर फंसे 70 वर्षीय बुजुर्ग यात्री समय रहते बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही कोच में धुआं भर गया, लोग जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते बाहर निकलने लगे। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच सकी। हालांकि दुर्भाग्यवश एक बुजुर्ग यात्री आग की चपेट में आ गए। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Related Articles

Back to top button