नववर्ष 2026 का स्वागत: पूरे देश में जश्न का माहौल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

देशभर में आज नए साल 2026 का उल्लास और उमंग के साथ स्वागत किया जा रहा है। शहरों से लेकर गांवों तक, हर जगह नववर्ष के आगमन को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं, मंदिरों, चर्चों और धार्मिक स्थलों में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं, वहीं कई शहरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्सव मनाए जा रहे हैं।
नववर्ष के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाला वर्ष देश को विकास और एकता के नए शिखर तक पहुंचाएगा।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नए साल के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि वर्ष 2026 हर नागरिक के लिए नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए अवसर लेकर आए। उन्होंने देश की प्रगति, सामाजिक सद्भाव और जनकल्याण की कामना की।




