मनोरंजन

नए साल पर प्रभास का धमाकेदार तोहफा, फिल्म ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक रिलीज

नए साल 2026 के मौके पर अभिनेता प्रभास ने अपने करोड़ों प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही है, जिन्होंने इससे पहले ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है।

रिलीज हुए फर्स्ट लुक में प्रभास एक बेहद गंभीर और इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं। लंबे बाल, चेहरे और शरीर पर जख्मों के निशान और आंखों में गुस्सा—प्रभास का यह लुक उनके अब तक के किरदारों से काफी अलग दिखाई दे रहा है। पोस्टर में उनके साथ अभिनेत्री तृप्ति डिमरी भी नजर आ रही हैं, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म ‘स्पिरिट’ ट्रेंड करने लगी है। फैंस प्रभास के इस नए अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button