धार्मिक पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार: शारदा घाट और मां पूर्णागिरि धाम के विकास को ₹107.35 करोड़ की मंजूरी

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में धार्मिक पर्यटन को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। टनकपुर स्थित शारदा घाट और विश्व प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम के समग्र विकास के लिए सरकार ने ₹107.35 करोड़ की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
परियोजना के अंतर्गत घाट और धाम क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, पैदल मार्गों का निर्माण, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा, स्वच्छता, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा।
सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम होगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।




