फ्लाइट में पावर बैंक से चार्जिंग पर बैन, आग के खतरे को देखते हुए DGCA का बड़ा फैसला

भारत में हवाई यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक अहम फैसला लिया है। अब देश में उड़ान के दौरान पावर बैंक का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह नया नियम लिथियम-आयन बैटरी से आग लगने के बढ़ते खतरे को देखते हुए लागू किया गया है।
DGCA के अनुसार, बीते कुछ समय में दुनिया के कई देशों में विमान यात्रा के दौरान पावर बैंक और लिथियम बैटरियों के ओवरहीट होने से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसी घटनाएं विमान की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत में भी यह सख्त कदम उठाया गया है।
नए निर्देशों के तहत यात्रियों को पावर बैंक अपने हैंड बैगेज में ही रखना होगा। हालांकि, वे उड़ान के दौरान उसका उपयोग किसी भी डिवाइस को चार्ज करने के लिए नहीं कर सकेंगे। साथ ही पावर बैंक को ओवरहेड लगेज कम्पार्टमेंट में रखने की अनुमति भी नहीं होगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
DGCA ने सभी एयरलाइंस को इस नियम को सख्ती से लागू करने और यात्रियों को इसके बारे में पहले से सूचित करने के निर्देश दिए हैं।



